What is risk assessment? Online Safety Course in India
What is risk assessment? यदि हम risk assessment की बात करे तो सबसे पहले हमें यह जानने की जरुरत होगी की आखिर risk assessment है क्या और risk assessment की आवस्यकता क्यों है | risk assessment एक ऐसी प्रक्रिया है, प्रोसेस है जो हमें किसी अनचाहे घटना से सावधान रखने में हमारी मदद करती है, risk assessment के वजह से ही आज हम किसी भी वर्कप्लेस को रिस्क फ्री जोन बनाने में कामयाब हो रहे है है | risk assessment को 5 चरणों में पूरा किया जाता है जिसे क्रमशः - 1.Identify the Hazards 2.Estimate the Risk 3.Evaluate the Risk 4.Record Your Finding 5.Review Your Finding के नाम से जाना जाता है, risk assessment इन्ही 5 स्टेप में पूरा होता है, यदि कोई भी सेफ्टी ऑफिसर इन 5 स्टेप को फॉलो करे तो वह हमें अनचाहे खतरों से बचा सकता है, उन घटनाओ को रोका जा सकता है जिसके घटित होने से नुकशान होने के साथ साथ जान जाने की भी संभावना होती है | Best Practice of Risk Assessment by Dr. Ved Sir If we talk about on the best practice of risk assessment at work place so we should also consider the followin...